पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ता और नेता एक दूसरे के दुश्मन बने हुए हैं. यहां बात राजनीतिक दुश्मनी से आगे बढ़ गयी है. शायद यही वजह है कि प्रचार पर निकले प्रत्याशियों और प्रचारकों पर भी हमले हो रहे हैं. बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी के साथ भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है. लॉकेट चटर्जी ने इसका आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाया है. दरअसल हूगली की सांसद लॉकेट चटर्जी के पर होली के बहाने रसायनिक रंगों से हमला हुआ है. इससे उनकी आंखों को नुकसान पहुंचा है. इस बारे में जानकारी देते हुए लॉकेट चटर्जी ने बताया कि वो कोडालिया में प्रचार करने के लिए गयी थी, जहां पर हो रहे होली मिलन समारोह में वह शामिल हुई थी.