बिहार के एक और आईएएस कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बिहारशरीफ के डीएम योगेंद्र सिंह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। उन्होंने गुरुवार को आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल दिया था। शुक्रवार को उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। इसके बाद उनके आवास और कार्यालय को सेनेटाइज करवाया गया है। साथ ही मिलने वालों से कोरोना जांच कराने की अपील की है।