देश की राजधानी दिल्हीमें एक अजीबोगरीब किस्सा सामने आया है। जीनमे एक कुत्ता आईएएस दंपति की बदली का कारण बना हे। गुरुवार को देर रात आईएएस संजीव खिरवार का तबादला दिल्ही से लद्दाख और उनकी आईएएस पत्नी रिंकु डुग्गा का ट्रान्सफर अरुणाचल प्रदेश कर दिया गया हे। अब तक यह दोनो दिल्हीमें साथ रह रहे थे लेकिन अब उन दोनो की दूरी 3100 किमी हो गई हे। मामला यह था की यह दंपति अपने कुत्ते को दिल्ही के त्यागराज स्टेडियममें घूमाने ले गये थे। और उन्होने खिलाडीओ को उनके घर भेज दिया था। मामला सामने आने पर केन्द्र सरकार की काफ किरकिरी होने पर उनके सामने एकशन लेते हुए तबादला कर दिया गया हे। 1994 के बेच के आईएएस संजीव दिल्हीमे रेवेन्यु कमिशनर के पद पर तैनात थे। हालाकी उन्होने अपनी सफाईमें कहा हे की खिलाडीओ को परेशानी होने की बात निराधार हे। वह कभीकबार ही अपने कुत्ते को स्टेडियम घूमाने ले जाते हे और वहभी तब जब खिलाडी वहां पे नहीं होते।