झारखंड की आईएएस महिला अफसर पूजा सिंगल के केसमें एक के बाद एक खुलासे हो रहे हे। सब से बडी बात जांचमें जो सामने आई हे वह यह हे की उनहोने अपने पति के अभिषेक झा के खातेमें सेलरी से अधिक 1.43 करोड रूपिये आये थे लेकिन वह कहां से आये उसका सवाल ईडी कर रही हे लेकिन महिला अफसर यह जवाब नहीं दे रही हे। जब मनरेगा गोटाला हुआ उसी समय यह रुपिये उनके खातेमें आये थे। जांच के दोरान ईडी को पता लगा हे की ईडी ने साक्ष्य जुटाया है कि सुमन कुमार व उससे जुड़ी कंपनियों में पूजा सिंघल ने पैसे ट्रांसफर किए थे। आईएएस महिला अफसर पूजा सिंघल 2007 से 16 2008 तक चतरा, 2009 से 2010 तक खूंटी और 2010 से 2013 के बीच पलामू की डीसी थीं।