पड़ोसी देशों से संबंध को लेकर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार को नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और चीन के अलावा नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ भी हमारे संबंध अच्छे नहीं हैं।
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जब पाकिस्तान के साथ संबंध खराब होते हैं तो सीमा पर लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। चीन के साथ संबंध बिगड़ने पर हमारे 22 सैनिकों ने अपनी जान गंवा दी। महबूबा ने केंद्र सरकार को चुनाव जीतने वाली मशीन करार दिया। बता दें कि रविवार को महबूबा मुफ्ती पुंछ जिले के दौरे पर थीं। इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की।