नोईडामें पूर्व आईपीएस अधिकारी आर.एन.सिंहके घर पर 30 जनवरीसे ईनकम टेक्स विभागने छापेमारी की है। उनका बेटा अपने घरके बेझमेन्टमें प्राईवेट लोकर फर्म चलाता है। यह लोकर के तलाशी के दौरान करोडो रपिये जप्त किये गये है। हालांकी अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है की यह रूपिेये किसके है? लेकिन चार दिन से तलासी का अभियान जारी है। गेरतलब है की आर एन सिंह युपीमें डीजी अभियोजन रह चूके है। उनका कहना है की वह लोकर किराये पर देने का काम करते है। यह लोकर में से दो लोकर उनके भी है लेकिन उनमें से कुछभी नहीं मीला है। उनका कहना है की जब ईनकमटेक्स का रेईड हुवा तब वो अपने वतनमें थे। उनको रेईड के बारेमें जैसे ही पता चला तो वह फोरन यहा आ गये।