गुजरातके गांधीनगरमें दिपावली पर्व और नये सालके पहेले दिन याने के दो ही दिनमें तीन बच्चीओके साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी पुलिस गीरफ्तमें आ चूका है। गुजरातमें आयोजित एक पत्रकार परिषद को संबोधित करते हुए आईपीएस अभय चूडासमाने बताया की दिपावलीके पर्वमें दो दिन के भीतर ही तीन बच्चीओ के साथ दुष्कर्मकी वारदात सामने आईथी जीनमे से एक बच्ची को मार दिया गया था। यह केसमे पुलिसने आरोपी विजय पोपट ठाकोर को गीरफतार कर लिया है और उनको अदालत के सामने पेश कर के 11 नवेम्बर तक पुलिस हिरासतमें लिया गया है। 4 नवेम्बर को गांधीनगरके रांचरडा गांवमे 5 सालकी बच्चीका अपहरण हुआ था। उसके बाद बच्चीने दुष्कर्मकी बात अपनी मा को बतायी थी। बादमे बच्चीकी मां की फरियाद के आधार पर पुलिसने प्राथमिकि दर्ज की थी।

यह घटना के ठीक दूसरे दिन 5 नवेम्बर को खात्रज चोकडी के पास से एक तीन सालकी बच्ची का अपहरण हुआ था। उसकी लाश मोटी भोयनके पास से बरामद हुई थी। पुलिसने सीसीटीवी केमेरे खंगाले तो एक युवक बाईक के उपर बच्ची के साथ दिखा गया जीस के आधार पर आरोपीकी गीरफतारी संभव हुई। आरोपीने रिमान्ड के दौरान एक और बच्ची के साथभी दुष्कर्मकी बात कबूल ली है। पुलिस के मुताबित आरोपी साईको है और आगे की तहकीकात चल रही है।