बुधवार तारीख 25 मे 2022को लश्कर ए तोएबा के आतंकवादीओने एक टीवी एक्ट्रेस अमरीन भटकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसके पहले मंगलवार तारीख 24 मे 2022 को सैफुल्ला कादरी नामक एक पुलिस कर्मचारीको भी आतंकवादीओने गोली मार दी थी। उसके बाद हरकमें आये सुरक्षा बलो 24 घंटेमें ही 6 आतंकवादीओ का खेल खतम करके उनको अंतिम मंजिल की और भेज दिया हे। तारीख 26 मे 2022को जम्मु कश्मीरके कुपवाडामें एक ओपरेशन को अंजाम देते हुए सुरक्षा बलोने लश्कर के तीन आतंकवादीओ को अपनी असली मंजिल दीखाते हुवे मार दिया था। कुपवाडा के जुमागुंड गांवमे आतंकी छूपे होने की खबर मीलते ही सुरक्षा बलोने सेना के साथ मिलकर तीनो का काम तमाम कर दिया। मारे गये आतंकवादीओ के पास से भारी मात्रामें गोलाबारूद बरामद किया गया हे। वहीं बुधवार 24 मे 2022को भी जैश के 3 आतंकवादीओको सेनाने मार गीराया था।