विधानसभा चुनाव 2021 में 31 सीटों के लिए तीसरे चरण का चुनाव प्रचार थम चुका है. आज TMC कैंडिडेट अरुप विश्वास के प्रचार में अभिनेत्री और सांसद जया बच्चन उतरेंगी. जया बच्चन टॉलीगंज इलाके में एक रोड शो करेंगी. वहीं जेपी नड्डा भी बीजेपी कैंडिडेट के समर्थन में टॉलीगंज क्षेत्र में रोड शो करेंगे. इधर, ममता बनर्जी आज 3 जनसभा और एक रोड शो में शामिल होंगी, जबकि अभिषेक बनर्जी पांच रैली में भाग लेंगे. बता दें कि निर्वाचन आयोग ने तीसरे चरण के 31 सीटों के लिए चुनावी तैयारी पूरी कर ली है.