अमेरिकाके उपराष्ट्रपति कमला हेरिसके पति डगलस एम्होफको बम्बसे उडा देनेकी धमकी मिलने के बाद उनकी सुरक्षा बढा दी गई है. वह मंगलवारको एन्फ्रो अमिरिकि संबंद से जूडी ब्लेक हिस्टरी मंथके कार्यक्रममें जानेके लिए वोशिग्टन डीसी की डरबन हाईस्कूल गये थे. यह कार्यक्रम अमेरिकाके ईतिहासमें आफ्रिकन्सकी उप्लब्धिया और सघर्ष के सम्मानमें आयोजित किया गया था. उनका पद सत्तावार तरीके से सेकन्ड जेन्टरमेन के तोर पे होता है मतलब के वह अमेरिका के दूसरे नागरिक होते है. जब वह डगलस स्कूल पहुंचे तब स्कूलकी दिवारमें बम्ब होनेकी सूचना मिलीथी. जीके बाद सुरक्षा अधिकारी उनको सुरक्षित स्कूलके बाहर ले गये थे. कार्यक्रममें मोजूद अन्य लोगोको भी स्कूलके बहार नीकाला गया था.