कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपील सिब्बल पीछले कहीं सालो से अपने शिर्ष नेतृत्वसे नाराज चल रहे थे। पूरी जिंदगी कांग्रेसमें बीताने वाले सिब्बल का मानना था की पार्टीमें नेतृत्व परिवर्तन की जरूरत हे। हालाकी उन्होने कांग्रेस का साथ छोडके समाजवादीपार्टी का हाथ पकड के सबको चोंका दिया था। उन्होने अब समाजवादी पार्टी से राज्यसभामें एन्ट्री की हे। उन्होने देश के जानेमाने अखबार दैनिक भास्कर को दिये गये खास ईन्टरव्युंमें कहा हे की उनकी कांग्रेस से कोई रंजिस नहीं हे। लेकिन उन्होने अपने लिए नया रास्ता तलाशा हे। यह रास्ता 2024में विपक्षी दलो को एक साथ लाना हे और मोदी सरकार को हराना हे। उन्होने आगे कहा हे की जब में संसदमे पहचुंगा तब तय करुंगा के कोनसे मुद्दे उठाने हे। अब नई बात यह होगी के में कीसी दल से नहीं जूडा हुं ईस लिए अपनी स्वतंत्र आवाज उठा शकता हुं।