16 साल तक साथ रहेने के बाद फिल्म एक्टर आमिर खान और किरण रावने जोंइन्ट प्रेस कोन्फरन्स कर के तलाक लेने का एलान करी दिया था। ये एलान के बाद भी उन्होने एक वीडियो शेर किया है। जीनमे दोनो एक दूसरे का हाथ थामे हुए नजर आ रहे है। दोनोने लिखा है की अभी भी वो एक ही परिवार का हिस्सा है और उनका साथ बना रहेगा। तलाक के बाद आमिर-किरण का वीडियो मैसेज:एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए, फैंस से कहा- रिश्ता बदला, पर परिवार आज भी एक ही है