क्रिप्टो करन्सीसे होनेवाली कमाई र अब 30 परसेन्ट टेक्स देना होगा। उतना ही नहीं क्रिप्टोकरन्सी के ट्रान्झेक्शन परभी 1 परसेन्ट टीडीएस कटेगा। निर्मला सीतारमणने मंगलवार को बजेट पेश किया उसके भाषण के दरमियान उन्होने यह जानकारी दी। उन्होने बजेट सत्र के दौरान साफ किया की बीटकोईन और ईथेरियम जैसी क्रिप्टोकरेन्सी को अब एसेट माना जायेगा और उससे होने वाली कमाई पर अब टेक्स लगेगा। उन्होने जानकारी दी की डिजिटल करन्सीमें लोगो की ईन्वेस्टमेन्ट बढ रही है। जीस के कारण उसके उपर टेक्स सिस्टम जरूरी है। यह ट्रान्जेक्शन के दौरान कोई नुकसान होगा तो अन्य सोर्स से होनेवाली कमाई के साथ उसको सेट ओफ नहीं किया जा शकता उसका मतलब ये है कि डिजिटल करन्सीमें अगर नुकसान होगा तो भी टेक्स भरना पडेगा।