कवि कुमार विश्वास मंच पर हों और वे अपने चुटीले अंदाज से किसी पर तंज न कसें, यह नहीं हो सकता है। इस बार उनके निशाने पर UP पुलिस और BJP वाले आ गए। मौका था

अलीगढ़ के राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी में आयोजित कवि सम्मेलन का। अपने चिर परिचित अंदाज में कुमार विश्वास ने तंज कसते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस का

मजाक मत उड़ाना। यह देश की इतनी महान पुलिस है कि अपराधियों से निवेदन करती है कि हम आप को कार में ले जाना चाहते हैं। अपराधी कहते हैं कि हम पैदल चले जाएंगे,

लेकिन गाड़ी में नहीं जाएंगे। अपराधियों के दरवाजे पर बड़ी-बड़ी बोलेरो-स्कॉर्पियो लगा देते हैं कि हम आपको गाड़ी में बिठाना चाहते हैं। अपराधी के घर वाले कहते हैं कि हम ऊंट पर

बैठाकर छोड़ आएंगे, लेकिन गाड़ी में नहीं जाएंगे। राजस्थान वालों को मैं कहता हूं कि तुम पुलिस की क्या भर्ती कराओगे। हमारे यहां की पुलिस का अगर हथियार भी काम ना करे

तो मुंह से ही काम कर देती है। ईंख के खेत के पास ठांय-ठांय। अपराधी भी वॉट्सऐप कर देता है कि दरोगा जी मर गए हैं हम। इसके बाद कुमार विश्वास के निशाने पर BJP आ

गई। कहा कि आजकल मेरे प्रोग्राम में BJP वाले बहुत आते हैं। आजकल मैं जहां भी आता हूं, BJP वाले मुझे सुनने के लिए जरूर आते हैं। वह इसलिए आते हैं कि उन्हें लगता है

कि यह वाला नारियल टूट सकता है। एकदम 24 घंटे चुनाव लड़ने के मूड में रहते हैं। बिहार से निपटे तो बंगाल में घुस गए। सब जगह तुम ही जीतोगे? दूसरों को मौका दो भाई

लोकतंत्र है। बेचारे कांग्रेसियों ने इतनी मेहनत करके तीन सरकारें बनाई थी। एक तो गिरा ही दी और राजस्थान की हालत उन्होंने यह कर दी है कि बेचारे अशोक गहलोत के 5

विधायक बाथरूम चले जाएं तो गहलोत साहब बाथरूम के बाहर कुर्सी बिछा लेते हैं कि पीछे की खिड़की से अमित शाह कहीं निकालकर तो नहीं ले गया।