एन्फोर्समेन्ट डायरेक्टोरेटने आज मंगलवार 16 नवेम्बर को एक बडी कार्यवाही का खुलासा किया है। ईडीने आईआरईओ ग्रुपके चेरमेन ललित गोयलकी मनी लोन्ड्रिंगके केसमें गीरफतारी की है। उनके उपर ग्यारा साल पहेले अलग अलग ट्रस्टोमें 73 मिलियन युएस डोलर ट्रान्सफर करने का आरोप था। प्रवर्तन निदेशालय ईस केसकी जांच कर रही है। उनको सोमवारको ईडीने पूछताछके लिए बुलाया था। बादमे उनको जाने दिया था लेकिन आज उनकी गीरफतारी कर ली गई है। जो पैसा अलग अलग ट्रस्टमें ट्रान्सफर किया गया था वह निवेशकोका था। यह दिल्हीका एक बहोत बडा रियल एस्टेट समुह है। उनकी बहनकी शादी सुधांशु मितल से हुई है। उनकी गीरफ्तारी के बाद रियल एस्टेट की दुनियामें काफी हलचल मची हुई है। अब ईतने बडे बीजेपी नेता के साले का नाम करोडो को मनी लोन्ड्रिंग केसमें आने से कोंग्रेस को उनके उपर निशाना ताकने का मोका मिल गया है।