दुनिया में सबसे तेज गति से दौड़ने वाला जमीनी जानवर चीता, जिसे 1952 में देश में विलुप्त घोषित किया गया था। वह इस साल नवंबर में भारत लया जाएगा। मध्यप्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने रविवार को बताया, कूनो नेशनल पार्क में इन अफ्रीकी जानवरों को लाया जाएगा। देश का आखिरी चित्तीदार चीता 1947 में छत्तीसगढ़ में मर गया था और 1952 में इसे विलुप्त घोषित कर दिया गया था। शाह ने बताया, भारतीय वन्यजीव संस्थान (डब्लूआईआई) ने कुछ साल पहले चीतों को फिर से भारत लाने की परियोजना तैयार की थी। इसके अंतर्गत हमने दक्षिण अफ्रीका से श्योपुर जिले के कूनो में लाई जाने वाली पांच मादा चीतों सहित लगभग 10 चीतों के लिए बाड़ा बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और इसे अगस्त तक पूरा होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया, भारत से अधिकारियों को इस साल जून और जुलाई में प्रशिक्षण के लिए दक्षिण अफ्रीका भेजा जाएगा और योजना में चीतों का परिवहन अक्तूबर से नवंबर तक होगा।