देश पूर्व के राज्य पश्विम बंगालमे सीएम ममता बेनर्जीने भवानीपुर उपचुनाव जंगी लिड से जीत लिया है. उन्होने अपने प्रतिद्व्दी बीजेपी की उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को 55 हजार से भी ज्यादा वोट से सिकस्त दी है. मुख्यमंत्री पद पे बने रहेने के लिए उनके लिये ये चूनाव काफी महत्वपूर्ण था. यह उप चूनाव जीत के उन्होने फीर एक बार साबित कर दिया है की बंगाल सिर्फ दीदी का है. भवानीपुर टीएमसी की परंपरागत बेठक है. यहां से तृणमुलके विशालने जीत हांसिक की थी लेकिन ममताको मुख्यमंत्री बने रहेने के लिए पांच नवंबर तक विधानसभाकी बेठक जीतना जरूरी था. ममता बेनर्जी भवानीपुरसे पहेले भी दो चूनाव दर्ज करवा चूकी है. यह जीत के बाद ममता बेनर्जीने बताया की हमारी पार्टीने हर वोर्डमें जीत दर्ज की है. भवानीपुरमे 46 प्रतिसत बंगाली लोगोकी आबादी है और वो सभीने उनको मत दिया है. उन्होने जीत के बाद चूनाव आयोग का भी धन्यवाद कीया है. उन्होने केन्द्र पर पलटवार करते हुए कहा की बंगालमें जब से चूनाव की शुरुआत हुई तब से ही केन्द्र सरकार उनको हटाने के साजिसे रच रही है. मेरे पेरमें चोट पहोंचाई गई क्योंकी मै चूनाव नहीं लड शक. मै जनता की आभारी हुं. उन्होने मेरे पक्षमें वोट दिया है. तो दूसरी तरफ बीजेपी प्रत्यासी प्रियंका टिबरेवालने अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा ममता बेनर्जीके गढमें भी उनको 25000 वोट मिले है. मै जनता के लिए काम करती रहुंगी.