चार राज्योमें बम्पर जीत के दूसरे ही दिन देश के प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के दौरे पर है। हालांकी उनका यह दौरा पहेले से ही तय था। उनके स्वागत के लिए गुजरात भाजपा प्रमुख सीआर पाटिलने भव्य तैयारी की थी। उन्होने गुजरातमें 9 किमी लंबा रोड शो किया जीनमे पूरे गुजरातसे उमटे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर, नगर सेवक, विधायक, मंत्रीदल और सांसद हाजिर रहे। उन्होने गांव के चूनाव जीतने वाले सरपंच और सदस्य को भी संबोधन किया। उन्होने यह कार्यक्रममें गांवके प्रधान को जैविक खेती, जल संरक्षण और पर्यावरणके उपर काम करने के लिए उत्साहित किया। उसके बाद उन्होने अपनी माता हीरा बा से भी मुलाकात की और उनके साथ घरका खाना खाया।

उन्होने सोमनाथ मंदिर ट्रस्टकी मुलाकात की और उसको स्वर्ण कलश से सजाने की बात की। भाजपा के संगठनको उन्होने काममें डटे रहेने का विजय मंत्र दिया। गुजरात दौरे के दूसरे दिन उनके साथे गृहमंत्री अमित शाह भी जूड गये। पीएमने गांधीनगरमें राष्ट्रीय रक्षा विश्व विद्यालयकी नई ईमारत का भी उद्घाटन किया। उन्होने दिक्षांत समारोह को भी संबोधित किया और 37 छात्र को गोल्ड मेडल दिया और 14 छात्र को डोक्टरेट की डिग्री प्रदान की।