देशके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज तारीख 28 मे 2022को गुजरात के शहर राजकोटमें हे। वह राजकोट जिलेके आरकोट पहुंचे हे ओर वहां पाटीदार समाजने 50 करोडकी लागत से जो अस्पताल बनाया हे उन्होने उनका लोकार्पण किया। यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होने कहा की भाजपा के नेृत्तवमें केन्द्रमें सरकारने 8 साल पूरे किये हे। आठ साल पहेले आपने मुजे गुजरात से केन्द्रमें भेजा था। लेकिन आजभी में गुजरातका ईतना ही आदर करता हुं। सरदार पटेल की धरती से मुझे संस्कार मीले हे उनके कारण ही आठ सालमें मैंने आज तक एसा कुछ नहीं होने दिया जीससे आपको या देश के किसि नागरिक को अपना सर झुकाना पडे।