पीएम नरेन्द्र मोदीने बजेट पेश होने के दूसरे ही दीन मतलब बुधवारको नरेन्द्र मोदीने वर्च्युअल संबोधनमें कहा की आझादीके 75 वर्षमें 100 सालमें आई सबसे बडी महामारी पूरी दुनियामें फैली हुई है। यह दुनियाके लिए बहोत बडी चूनोती है। उन्होने बताया की आज यह स्थितिमें भी भारतकी अर्थ व्यवस्था निरंतर बढ रही है। पहले भारत की जीडीपी 110 लाख करोड रूपिये थी जो अब बढकर 230 लाख करोड तक पहुंच गई है। भारत का निकास पहेले 2.85 करोड था वह भी बढकर 4.70 लाख करोड तक पहुंच गया है। विदेशी मुद्रा रिझर्वभी 630 बिलियन तक पहुंच गया है यह देशके लिए अच्छी बात है।