महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना चीफने सरकार को अल्टिमेटम दिया है की जो भी मस्जिद के उपर लाउड स्पीकर लगे है उन्हे फौरन हटाया जाये। अगर सरकार एसा नहीं करती है तो अजानके वक्त हिन्दु लाउड स्पीकरके उपर हनुमान चालीसा बजायेंगे। उनके यह बयान के बाद महाराष्ट्रके राजकारणमें हलचल मची हुई हे। यही तनातनी के बीच नासिक के पुलिस कमिशनर दीपक पांडेने लाउड स्पीकर को लेके बडा निर्णय लिया है। उनके सर्कुलरमें कहा गया है की नासिक जिलेमें सभी धार्मिक स्थलों को अपने यहां लाउडस्पीकर लगाने के लिए अलग से परमिशन लेनी होगी। इसी के साथ उन्होंने मस्जिद के 100 मीटर के दायरे में मनसे कार्यकर्ताओं द्वारा लाउडस्पीकर बजाने पर पाबंदी लगा दी है। अगर सूत्रो की माने तो यह सर्क्युलर जल्द ही पूरे महाराष्ट्रमें लागु होगा