मनसे नेता राज ठाकरेने जबसे मस्जिदोके उपर से लाउड स्पीकर हटाने की मांग राज्य सरकार से की है और अगर एसा नहीं हुआ तो अजानके समय ही हनुमान चालीसा बजाने की बात की है तब से लेकर आजतक एकभी दिन एसा नहीं गुजरा जीसमे यह मुद्दे के उपर महाराष्ट्रमें राजकारण नहीं हुआ हो। मस्जिदके उपर लाउड स्पीकर और हनुमान चालिसा लेकर महाराष्ट्रमें हररोज राजकीय घमासान जारी हे। यह विवादके बीच सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति नवनीत राणाने मातोश्री पर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान कर दिया था। उनरे यह निवेदनका विरोध करते हुए शिवसैनिकोने उनके निवास्थानको घेर लिया था। वहीं दूसरी तरफ खार पुलिसने राणा दंपतिके उपर राजद्रोहका केस दाखिल कियाथा और उनकी धरपकडकी थी। सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को रविवार को बांद्रा कोर्ट ने 14 दिन के लिए ज्युडिशियल कस्टडीमें भेज दिया है। कोर्टने मुंबई पुलिसकी रिमान्डकी मांगको नकार दिया था।