आज गुरुवारको नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्युरोने एक बडी कार्यवाही की। यह कार्यवाही मुंबई के छत्रपति शिवाजी ईन्टरनेशन एयरपोर्ट पे की गई। एनसीबी(NCB)ने 24 करोड रूपियेकी 3.980 किलोग्राम ड्रगकी खेप पकडनेमें कामयाबी हांसिल की। यह हेरोईनके साथ एक दक्षिण आफ्रिकाके नागरिकको एरेस्ट किया गया है। उसने सुटकेसकी केवटीमें यह हेरोईन छुपाई थी। यह रेइडमें खास बात यह है की आज ही आईआरएस (IRS) अफसर अमित फकक्ड गावटे को मुंबई नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्युरो का नया जोनल डायरेक्टर बनाया गया है। 31 डिसेम्बर 2021को समीर वानखेडेका कार्यकाल समाप्त होनेके बाद आईआरएस ओफिसर विजेन्द्रसिंह के पास ईसका अतिरिक्त पदभार था। अमित गावटे 2008 बेचके आईआरएस अफसर है और उनके पास बेंग्लोर झोन युनिटका अतिरिक्त कार्यभार है।