कोविड के केसमें उछाल आने के कारण अमेरिकाके न्यूयोर्कमें आपातकालकी स्थितिकी घोषणा कर दी गई है। अस्पतालोको इमरजन्सी केस के अलावा सर्जरी रद करने को कहा गया है क्योकी स्टाफकी किल्लत न हो शके। न्यूयोर्कके गवर्नर केथी होसुलेने न्युयोर्ककी आरोग्यकी आपातकालिन स्थिति होने की घोषणा करते हुए कहा की कोविड के केस का लेवल एप्रिल 2020के बाद उच्चतम स्तर पर पहोंचा है। उन्होने घोषणा की है के अस्पतालको अभी बिनजरूरी सर्जरीसे दूर रहेना चाहिए। क्योकिं अस्पतालमें कोविड के मरिजो की संख्या बढ शकती है। अमेरिकाके लिए अच्छी बात यह है की अब तक यहा नये वेरिएन्ट ओमिक्रोन का एकभी केस दर्ज नहीं हुआ है। हालांकी एक्सपर्ट बता रहे है की वेरिएन्ट मिलने की संभावनाको नकारा नहीं जा शकता। आज अमेरिकाने साउथआफ्रिका से आनेवाले यात्री पर प्रतिबंद लगा दिया है। गेरतलब है की कोरोना महामारीमें सबसे ज्यादा असर अमेरिकामें ही हुई है।