उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के सामने विस्फोटक मिलने के केस और इससे जुड़े मनसुख हिरेन की मौत के मामले में जांच तेजी से चल रही है। माना जा रहा है कि इनमें जल्द ही खुलासा हो सकता है। विस्फोटक मामले की जांच नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी और मनसुख की मौत के मामले की जांच एंटी टेररिज्म स्क्वाड (ATS) कर रही है। NIA बुधवार रात सस्पेंड किए गए असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वझे को ठाणे लेकर गई। वहां कई जगहों पर सीन रिक्रिएशन किया गया। देर रात NIA की दो टीमों ने वझे के घर की तलाशी भी ली। इसमें कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं। उनकी सोसाइटी के लोगों से भी पूछताछ की गई।