ओडिसाकी मशहुर प्लेबेक सिंगर तपु मिश्राका कोरोना संक्रमणमें निधन हुआ है. 19 तारीख शनिवार को उन्होने भूवनेश्वरकी अस्पतालमे अपने देह को त्याग कीया है. यहांकी एक निजी अस्पतालमें उनका इलाज चल रहा था. वो पीछले कुछ दीनो से अस्पतालमें थी और उनका ओक्सिजन लेवलभी 50 के नीचे चला गया था जो कोरोनामें काफी गंभीर माना जाता है. सबसे कमनसीबीकी बात तो ये है के तपुके पिताजी का देहांतभी कोरोनामें ही हुआ है ओर देढ महिने पहेले ही हुआ है. हिन्दी फिल्म ईन्डस्ट्रीमें तपु ईतना जानामाना नाम नहीं है लेकिन ओडिसामें उनके बहोत ही बडा चाहक वर्ग है. उन्होने फुलनंदन नामकी ओडिसाकी फिल्मसे अपने केरियर की शुरुआत की थी ओर 150 से भी ज्यादा मूवीमें उन्होने अपनी आवाझ दी है. 20 साल के केरियरमें उन्होने धार्मिक भजनभी गाये है. उनके निधन पर ओडिसा के सीअे नवीन पटनायकने भी श्रद्धांजलि देते हुए कहा है की उनके मित्र और परिवार के प्रति उनकी संवेदना है ओर ओडिसा का संगीत समुदाय उनको हंमेशा याद रखेगा.