आय से अधिक संपत्ति मामले में दिल्ली की एक अदालत ने हरियाणा के पूर्व सीएम ओपी चौटाला के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप तय किए हैं। तीस हजारी कोर्ट ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य व गवाह पेश किए हैं। इसलिए कोर्ट इस मामले में चौटाला के खिलाफ मुकदमा चलाने को हरी झंडी देती है। इसके बाद अब गवाहों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए 27 फरवरी की तारीख तय की है। कोर्ट ने गवाहों को समन जारी करने को कहा है।