देशमें अब कोविड 19 के नये वेरियेन्ट ओमिक्रोन तेजीसे अपने पेर पसार रहा है। शुक्रवार को 10 डिसेम्बर 2019 को देशमें ओमिक्रोन संक्रमितकी संख्या बढकर 33 हो गई है। महाराष्ट्रमें ओमिक्रोन के 7 नये मामले सामने आये है। 17 केस के साथ महाराष्ट्र देशमें अवव्ल है जबकी राजस्थान 9 केस के साथ दूसरे और गुजरात और कर्णाटक 3 केस के साथ तीसरे नंबर पर है। और दो मामले दिल्हीमें सामने आये है। वहीं महाराष्ट्रने गंभीरता देखते हुए राज्यमें धारा 144 लागु करदी है और सरघस-रेलीओ पर प्रतिबंद लाद दिया है। महाराष्ट्रमें जो 7 केस सामने आये है उनमें से 4 दर्दी एसे है जीसने कोरोना वेक्सिन के दोनो टिके ले लिए है। जो सात नये केस सामने आये है उनमें से चारमें कोई भी लक्षण नहीं थे।