modi

देशके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीने आज जम्मु और कश्मीरका एतिहासिक दौरा किया। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर उन्होने आज यह राज्यका दोरा किया। यह कार्यक्रम सांबा सेक्टरमें पहुंचे। वहां भारे जनमेदनी को संबोधते हुए उन्होने यहां 20,000 करोड रूपिएसे अधिक के विकास कार्यो का शिलान्यास और उद्घाटन किया। उन्होने कहा की यह प्रयासके कारण बहुत बडी संख्यामे राजगारीका निर्माण होगा और जीनका सीधा लाभ जम्मु काश्मीरके नौजवानो को मीला। यह सभाको संबोधित करते हुए प्रधानमंत्रीने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, न ये जगह मेरे लिए नई है और न मैं आपके लिए नया हूं। मेरे लिए खुशी की बात है कि आज यहां कनेक्टिविटी और बिजली से जुड़े 20 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का लोकार्पण हुआ है।