पंजाबमें कांग्रेस नया दांव खेलने जार रही है। जो जानकारी मील रही है उसमें चरणजीत चन्नी और नवजोतसिंह सिद्धु को ढाई ढाई सालकी अवधी के लिए प्रोजेक्ट किया जा शकता है लेकिन पहेले मुख्यमंत्री का शहेरा कीसके सर पर जायेगा यह तय नहीं किया गया है। यही धमासानके बीच राहुल गांधी लुधियाणा आयेंगे और रेली करेंगे उसी के दौरान सीएमका नाम घोषित किया जा शकता है। चरणजीतसिंह चन्नी पंजाबमें कांग्रेसका दलित चहेरा है। पहले नवजोतसिंह सिद्धु और केप्टन अमरिंदर सिंग के बीच तनातनी चल रही थी लेकिन अब केप्टन कांग्रेस को बाय बाय कर चूकी हे और उन्होने अपनी खुद की पार्टी बना ली है।