पंजाब विधानसभा चूनावमें कांग्रेसके उमेदवारोकी जीत के लिए कोंग्रेसके नेता राहुल गांधीने पक्षके उम्मिदवारके साथे गुरुवार को अमृतसर के सुवर्ण मंदिरमें मथ्था टेका और प्रार्थना की। उन्होने ट्वीट करके बताया की पंजाबके भविष्य के लिए हमने हममंदिर साहबमें प्रार्थना की है। सुवर्णमंदिरके गर्भगृहमे प्रार्थना करने के बाद राहुल गांधीने उम्मिदवारो के साथ लंगरभी लियआ. राहुल गांधीके साथ यह कार्यक्रममे पंजाबके मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी और पार्टीके प्रदेश चीफ नवजोतसिंह सिद्दुभी हाजीर रहे। गैरतलब है की 20 फरवरी को पंजाबमे चूनाव हो रहे है और अबतक कांग्रेसने 109 प्रत्याशीकी यादी जाहीर करदी है।