कोंग्रेस शाशित राजस्थान में गेहलोत और केप्टनके बीच चल रही तनातनी कै दौरान मंत्रिमंडल विस्तार और सियासी नियुक्तियों को लेकर एक बार फिर हलचल शुरू हुई है। राजस्थानके मंत्रीमंडलके विस्तारको लेकर बुधवार शाम कोंग्रेसके पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बंगले पर प्रियंका गांधी की मौजूदगी में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रभारी अजय माकन और सीएम अशोक गहलोत के बीच यह राज्यकी सियासतके उपर लंबी चर्चा हुई है। राहुल गांधीकी गेरमोजूदगीमें हुई यर बेठकके बाद पायलट समर्थक मंत्री को वापिस मंत्रालयमें लिये जानेके संकेत मिले है। यह बैठक के बाद राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने मंत्री मंडलके विस्तरणकी बात कही है । दो सालके बाद राजस्थानमें होनेवाले चूनावके उपरभी ईस बेठकमें चर्चा हुई है। मंत्रिमंडल विस्तार में सचिन पायलट खेमे को जगह देने का फार्मूलाके उपर भी चर्चा हुई है।