सचिन पायलट आज जयपुर जिले के कोटखावदा में किसान महापंचायत के जरिए शक्ति प्रदर्शन करने जा रहे हैं। पायलट की सभा का मंच तैयार हो चुका है। इसमें कुर्सी की बजाए मुड्डे रखे गए हैं। दोपहर में होने वाली महापंचायत में पायलट समर्थक नेता बड़ी भीड़ जुटने का दावा कर रहे हैं। महापंचायत में पायलट समर्थक दर्जन भर विधायक भी पहुंच रहे हैं। महापंचायत से पहले राजेश पायलट की मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम भी रखा गया है। महापंचायत में सीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित गहलोत खेमे के कई नेताओं को भी निमंत्रण दिया गया है। लेकिन वे नहीं आएंगे क्योंकि 12 बजे से मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है।