नई दिल्ही के विज्ञानभवनमें राष्ट्रीय महिला आयोग आयोजित एस समारोहमें सुरत की डीसीपी सरोजकुमारीको (वहिवट एन्ड हेडक्वार्टर) को महिला कोरोना योद्धा : वास्तविक हीरोसे सन्मानित कीया गया है, केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकरने उनको ये अेवोर्ड दिया है.देशभरमें पुलिसबल, आरोग्य और स्वच्छता ये तीन केटेगरीमें महिला चूनी गइ थी जीसमे गुजरात राज्य से केवल सरोजकुमारीको चूना गया था. उन्होने लोकडाउन के दोरान सुरतमें पुलिस किचन शुरू किया था जीनमे 500 लोगो को मुफ्त खाना दिया जाता था उतना ही नहीं जरूरियातमंदो को दवाइभी दी जा रही थी।