छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की धमकी के बावजूद पुलिस की अपील काम कर रही है। एक बार फिर बुधवार दोपहर को दंतेवाड़ा में 13 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया। इसमें एक-एक लाख रुपए के 3 इनामी नक्सली भी शामिल हैं। इसके बाद सरेंडर करने वाले नक्सलियों ने भूमकाल दिवस मनाया और नृत्य किया। उनके साथ दंतेवाड़ा के SP अभिषेक पल्लव भी जमकर नाचे। सरेंडर करने वाले नक्सलियों को 10-10 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई।