अपने हर ओपरेशन को सही अंजाम देनेमें माहिर दिल्ही पुलिस के स्पेशियल सेलको आज एक बहोत बडी कामयाबी मिली है। पीछले महीने नार्कोटिक्स डिपार्टमेन्टने ईन्टरनेशनल ड्रग सिन्डिकेट का पर्दाफाश कीया था। उसके बाद डीआरआईने महाराष्ट्रके रायगड से ड्रग्स की एक बडी खेप पकडी थी। लेकिन दिल्हीकी स्पेशियल सेलने जो ओपरेशन कीया है वो काबिलेदाद है। दिल्ही पुलिस की स्पेशियल सेलने हरियाणा से तीन और दिल्ही से एक आरोपी को गीरफतार कीया है। उनके पास से स्पेशियल सेलने 350 किलो हेरोईन जप्त की है। आंतर राष्ट्रीय मार्केटमें उनकी किमत 2500 करोड आंकी गई है। ये देशमें पकडे गये ड्रग्समे अब तक दूसरा बडा जत्था माना जा रहा है। पुलिस को शक है की ये सिर्फ ड्रग्स तस्करीका मामला नहीं है लेकिन उनके तार आतंकवाद से जुडे हो शकते है। अब पुलिसने ये दिशामें भी तैकिकात शुरू कर दी है।