देश और दुनियामें हाहाकार मचाने वाले कोरोना से सुरत शहरभी बाकात नहीं है. सुरत के बच्चो को ये महामारीकी जानकारी मिल शके ईसी उद्देश्यसे सुरत के बच्चो के लिए तैयार हो रहा है कोविड 19 का सिलेबस. सुरत महानगर पालिका के कमिशनर बंछानिधी पानीने जानकारी देते हुए कहा की यह अभ्यासक्रममें कोविड क्या है? ईन्फेक्शन डिसिझ क्या होता है. वायरल बेक्टेरिया क्या है. जीनोम सिक्वन्स, कोरोना के अलग अलग वेरियन्ट, कोरोना को मात देने के लिए टेस्टिंग, वेक्सिनेशन कोोरना से बचने के उपाई और नगर निगम द्वारा कोरोना से लडने के लिए उठाये गये कदम ये सिलेबसमें सामिल किया जायेगा.