सुरत पुलिसके कर्मचारी एवं अधिकारी कोरोनाकी झपेटमें आ रहे है. ये वो पुलिस दल है जो अपने स्वास्थयकी परवा कीए बीना दिन रात लोगोके साथे मिलकर कोरोनाको हराने की कोशिशमें लगे हे. पीछले कुच दिनोमां कोरोनामें सुरतमें तीन पुलिस कर्मचारी का देहांत हो चूका है. तो कुछ आईपीएसभी कोरोनासे संक्रमित है. सबसे बडी बात तो ये है की सुरतमें कोरोनामे जीवन दान देने वाला ईन्जेकशन रेमडेसिविरकी शोर्टेज है उतना ही नहीं अस्पतालमे बेड, वेन्टिलेटर या ओक्सिजनभी उपलब्ध नहीं. ये स्थितिमें पुलिस कर्मचारी या उनके परिवारको परेशानी नहीं हो ये हेतु से शहर पुलिस कमिशनर अजय तोमरने पुलिस के लिए कोविट सेल शुरू किया है. ये सेल एक डीसीपी की निगरानीमें काम कर रहा है. पुलिस कर्मचारीको आसानी से इन्जेक्शन और सारवार मील शके ये देखना ये सेलका काम होगा. पुलिस कमिशरने तोमरने स्थानिक अखबार संदेश को बताया की पुलिक कर्मचारीकी सारवारमें कोई कमी नहीं रहे ईस उदेश्यसे ये सेल शुरु किया गया है. सुरत नगर निगम का जीन अस्पताल से टायअप है उनमे पुलिस कर्मचारीओको सारवार मुहैया की जाये उनके उपरभी काम हो रहा है.