ड्रग्सकी हेराफेरी और बिक्री रोकनेकी गुजरात पुलिसकी मुहिम के बीच आज शुक्रवार 12 नवेम्बर 2021को सुरत पुलिसको एक बडी कामियाबी मिली है। यह कामियाबीकी बात करते हुए सुरत शहर पुलिस कमिशनर अजय तोमरने बताया की सुरत स्पेशियल ओपरेशन ग्रुपने 5.85 लाख रूपियेकी किमतके एमडी ड्रग्स के साथ राजस्थानके जालोरके भीनमान निवासी प्रविणकुमार बलवंताराम बिश्नोईको पकड लिया था। यह खेप सुरत के जैमिन सवाणीने मंगवाईथी उसे पुलिसने फरार घोषित किया था। यह आरोपी जैमिन सवाणी जो सुरतके सरथाणा ईलाकेमें स्थित कविता रो हाउस का निवासी था वह अपने मूल वतन भावनगरके उमराळामें होने की सूचना मिली थी। यह सूचनाके आधार पर पुलिसने उन्हे वहां से गीरफ्तार किया था। उनकी तहेकिकातके दोरान उसने कबूल किया था की वह एमडी ड्रग्सका सेवन करता था और चोरी छूपी उसके बेचभी रहा था।
उसने यु ट्युबके उपर वीडियो देखखे एमडी ड्रग्स कैसे बनता है उसकी जानकारी हांसिल की थी। और ड्रग्स बनाने के संसाधन मंगवा कर उसने अपनी ओफिसमें ही ड्रग्स बनाने के लिए एक मिनी लेबोरेटरीभी तैयार की थी। सुरत पुलिसने वहां छापेमारी की और ड्रग्स बनाने का रो मटिरियल्स और दूसरे साधन जब्त कीये। उसकी लेबोरेटरीसे पुलिसने 22 किलो मोनोमिथाईल अमान केमिकल पाउडर, 1.75 लिटर मेथानोल लिक्विड, 200 ग्राम पी बेन्झोक्सिाईड सिन्थेसिस पाउडर, काचसे बने हुए तीन बिकर, ईलेक्ट्रिक सगडी और मोटर सहित कहीं चीजे बराबद की जो ड्रग्स बनानेमें काम आती है। सुरत पुलिस कमिशनर अजय तोमरने बताया की ड्रग्सका कारोबार और हेराफेरी रोकने के लिए नो ड्रग्स ईन सुरत सिटी केम्पेइन सुरत पुलिस द्वारा चलाया जार रहा है और आगेकी दिनोमें भी एसी कार्यवाही सुरत पुलिस करती रहेगी।