जम्मु कश्मीरके कुलगाम जिल्लेमें सेना द्वारा दो बडे ओपरेशन किय गये जीसमे टीआरएफ कमान्डर समेत कुल पांच आतंकवादीओको ढेर किया गया। मारे जाने वाले दहेशतगर्दोमें ध रेझिस्टन फोर्सका कमान्डर अफाक सिकंदरभी सामेल है। सर्च ओपरेशनके दौरान उशने सेनाके उपर ताबडतोब फायरिंग शुरु करदी जीसके जवाबमे सेनानेभी फायरिंग किया जीसमे वह मारा गया। उसी बीच बारामुल्लामेंभी ग्रेनेडसे हमला किया गया जीसमे सीआरपीएफके दो जवान घायल हो गये। सुबह 11 बजे यह ग्रेनेड हमला किया गया था। हालांकी कोईभी आतंकवादी जूथने अब तक यह हमलेकी जिम्मेवारी नहीं ली है। हमलावरका सर्च ओपरेशन चल रहा है। दूसरी और जम्मु कश्मीरके पुलवामामें लश्करे तैयबाके दो आतंकवादीको पकड लिया गया है।
पकडे गये आतंकवादी आमिर बशीर और मुख्तर बटकी पुलिस तहकिकात कर रही है। पकडे गये दहेशतगर्द बडा हमला करनेकी फिराकमें थे। उनके पास सुरक्षाबलोने भारी मात्रामें हथियार और विस्फोटक सामग्री कबजेमें ली है। तीन आंतकवादीओके पास रेडी टु युझ ईआईडीके साथ 43 लाख रुपिये नगदभी भरामद कीये गये है। वहीं मंगलवार कोभी पुलिसने फयाझ उमर और मुझिम नामके आतंकवादीओ को धरदबोचा था।