कश्मीरके विस्तापित हुए कश्मीरी पंडितो को फिरसे कश्मीरमें बसाने की चल रही योजना को रोकने की साजिस चल रही है। उसी के तहत आतंकवादीओने शोपिया जिल्लेमें नापाक हरकत की है। यहा के चित्रागाममें सोमवार को एक कश्मीरी पंडित के उपर फायरिंग की है। यह हमलेमें सोनुकुमार बलजी को तीन गोलिया लगी है। हमलेमें घायल सोनु को ईलाज क लिए श्रीनगर के अस्पतालमें ले जाया गया है। जब कश्मीरमें आतंकवाद चरमसीमा पर था और कश्मीरी पंडितो पर हमले हो रहे थे उस वक्त भी सोनुने घाटी नहीं छोडी थी। वह यहां एक मेडिकल स्टोर चलाकर अपना गुजारा कर रहा है। वहीं पुलवामामें बिनकश्मीरी मजदूर और सीआरपीएफ केम्प के उपर हमला किया गया है। जीनमें एक जवान शहिद होने की खबर सामने आई है। दहशतगर्दोने दो दिनमें सात लोगो के उपर हमला किया है।