भारतमें बाघ लुप्त अवस्थामें है और उनको संरक्षित करने के लिए सरकार हर साल लाखो रूपिया खर्च कर रही है। परंतु हाल ही में जो रिपोर्ट आयी है वो चोंका देने वाली है। वर्ल्ड वाइल्ड लाईफ औरसंयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम अंतर्गत किए गये अभ्यासमें कुच चौंकाने वाले तथ्य बहार आये है। ईस रिपोर्टमें कहा गया है की मानव और वन्यजीव के बीच का संघर्ष वन्य जीवो के लिए बडा खतराबन शकता है। ईस रिपोर्टमें कहा गया है कि एशियाइ बाघ जो भारतमें पाये जाते है उनमें से 35 प्रतिशत बाघ संरक्षण क्षेत्र से बाहर है।