अगले साल उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। अटकलें हैं कि इसके पहले प्रदेश में योगी कैबिनेट में बड़ा फेरबदल हो सकता है। इससे द‍िल्‍ली में सियासी हलचल बढ़ गई है। उत्‍तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने गुरुवार को राजधानी में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। यह बैठक शाह के घर पर हुई। शुक्रवार को सीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। यह बैठक 10:45 बजे होनी है। योगी के बाद एनडीए की सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) की अध्‍यक्ष और सांसद अनुप्रिया पटेल ने अमित शाह से मुलाकात की। शाह के साथ योगी की मुलाकात से उत्‍तर प्रदेश में फेरबदल की अटकलें दोबारा तेज हो गई हैं। ऐसी खबरें हैं कि इन बैठकों में योगी आगामी विधानसभा चुनाव पर बातचीत करेंगे। साथ ही इसे लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। हाल में भाजपा के यूपी प्रभारी राधामोहन सिंह ने राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की थी। इसके बाद राज्‍य में मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलों को हवा मिली थी। यह और बात है कि राधामोहन ने इसे शिष्‍टाचार भेंट बताया था। उन्‍होंने प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह और महामंत्री संगठन सुनील बंसल से भी बातचीत की थी। ऐसी चर्चा है कि ब्यूरोक्रेसी से राजनीति में आए एके शर्मा को यूपी कैबिनेट में बड़ी जिम्‍मेदारी दी जा सकती हैं। भाजपा के पदाधिकारी इस बात से इनकार करते रहे हैं। लेकिन, पदाधिकारियों की बैठकों से इसे लगातार हवा मिल रही है।