उत्तराखंडमें भाजपाने आज बडा एलान कर दिया है और प्रदेश के चीफ मिनिस्टरका पदभार पुष्करसिंह धामीको सोंप दिया है। आज उनको राजभवनमें आयोजीत एक समारोहमें राज्यपाल बेरी रानी मौर्यने पद एवं गोपनियता की शपथ दिलायी। पुष्करसिंह उत्तराखंडके 11वें मुख्यमंत्री होगे। उनको ये प्रदेश के सब से युवा मुख्यमंत्री माना जा रहा है। अगले साल होने वाले उतराखंड के विधानसभा के चूनाव को ध्यानमें रखके भाजपाने ये फेरबदल किया है।