उत्तराखंड में वन्यजीवों को आबादी में आने से रोकने के लिए खास उपकरण ‘एनआइडर’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया गया है। रात को आधा किमी के दायरे में किसी भी जानवर के बाहर निकलने पर ‘एनआइडर’ तेज आवाज के साथ सायरन बजाएगा। इससे जानवर वापस जंगल को लौट जाएंगे और लोगों को भी जानवरों के मूवमेंट की जानकारी मिल जाएगी। तराई पश्चिम वन प्रभाग के डीएफओ हिमांशु बागरी ने बताया कि हाथी समेत अन्य वन्यजीवों को आबादी में आने से रोकने के लिए एनआइडर को इस्तेमाल किया जा रहा है। पांच रेंजों में पांच उपकरण आबादी से सटे जंगल में लगाए गए हैं। नतीजे बेहतर आने के बाद उपकरण बढ़ाए जाएंगे। एनआइडर का उत्तराखंड में पहली बार इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे काम करता है एनआइडर :सोलर चार्जिंग से लैस यह उपकरण शाम होते ही ऑटोमेटिक एक्टिव हो जाता है। रात में वन्यजीवों के जंगल से निकलते ही यह वन्यजीव और तेज फ्लैश करने के साथ तेज सायरन बजाएगा। जब तक जानवर का मूवमेंट यंत्र की पांच सौ मीटर रेंज से बाहर नहीं होगा, सायरन बजता रहेगा। डीएफओ ने बताया कि एनआइडर का इस्तेमाल उत्तराखंड के बाहर जंगलों पर हो चुका है, जहां बेहतर नतीजे आए हैं। यूपी, मध्य प्रदेश आदि प्रदेशों में यह उपकरण लगाए गए हैं।