पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच प्रशासनिक मशीनरी को सजाने का काम तेज है। प्रदेश सरकार ने सात जिलों में नए डीएम की तैनाती के साथ ही 23 आईएएस व दो पीसीएस अधिकारियों की तैनाती में भी बदलाव किया है। फील्ड की तैनाती में युवा आईएएस अधिकारियों को भरपूर अवसर दिया गया है। तीन प्राधिकरणों में उपाध्यक्ष, दो में मुख्य कार्यपालक अधिकारी व बाराबंकी, सीतापुर सहित छह जिलों में नए सीडीओ की तैनाती की गई है।

शासन ने बृहस्पतिवार आधी रात बाद सात जिलों के डीएम के तबादले के साथ 30 आईएएस व दो पीसीएस अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल किया था। शासन स्तर से सात जिलों के डीएम के तबादले की जानकारी सामने आई थी। बाकी तबादलों के बारे में जानकारी शुक्रवार को विभागों व जिलों से सामने आई। शासन ने सात में से छह जिलों से हटाए गए जिलाधिकारियों को भी नई तैनाती दे दी है। हापुड़ की डीएम अदिति सिंह को पहले ही बलिया का डीएम बनाया जा चुका है।