किंग फिशर एर लाईन्सके मालिक विजय माल्या और गीतांजली जेम्स के मालिक पर अब सरकारी सिकंजा कसता नजर आ रहा है. ये दोनो को देशसे फरार घोषित किया है. हालमें विजय माल्या ईंगलेन्डमें है और नीरव मोदी जेलमें है एक और आरोपी मेहुल चोक्सी जो भी भगोडा हीरा कारोबारी है वो एन्टिगुआमें है. ये तीनोकी कुल 9,300 करोड की संपति सरकारी बेंकोमें ट्रान्सफर कर दी गई है. ये ईन तीनो के लिए बहोत बडा झटका माना जा रहा है. ये संपतिसे ही बेंक के नुकसानकी भरपाई की जायेगी एैसा माना जा रहा है. प्रवर्तमान निदेशालयने ट्विट करके ये जानकारी दी है अब तक ये तीनो की 18,170 करोड की संपति जप्त की गई है. जीनका आधा हिस्सा सरकारी बेंको और केन्द्र सरकारको ट्रान्सफर कर दिया गया है.